
नैमिष टुडे
विशाल गुप्ता। मिश्रिख
वेवजह व्यापारी को फ़साने की, की जा रही साजिस
आपको बता दे मिश्रिख के मोहल्ला थोक मे स्थिति एक खाली पड़े प्लाट पे अभी कुछ दिनों पहले उसके मलिकान के पोते अयूब खान द्वारा चार दीवारी करायी गयी थी। जिससे मोहल्ले साहित कुछ अन्य लोगो मे द्वेष भावना उत्पन्न हो गयी, जिससे उन लोगो द्वारा एक व्यापारी विशाल गुप्ता व उनके पूरे परिवार पर गलत आरोप लगाकर डराने की साजिश की जा रही है। आपको बता दे अयूब खान ने कोतवाली मे दिये प्रार्थना पत्र के अनुसार खाली पड़े प्लाट के सामने व्यापारी विशाल गुप्ता की दुकान है चुकि आस पास और कुछ है नही तो दुकान पे अयूब का आना जाना लगा रहता है जिससे कुछ लोगो द्वारा व्यापारी विशाल पे गलत आरोप लगाये जा रहे है।
व्यापारी विशाल गुप्ता का कहना है मै तो व्यापार के लिए बैठा हूं मुझे इससे क्या लेना देना।