
विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित के कर्मचारियों ने गांव गांव जाकर एक मुस्त समांधान योजना की लोगों को दी जानकारी ।
मिश्रित सीतापुर / विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित में तैनात उपखंड अधिकारी शैलेन्द्र कुमार पांडेय व्दारा बकाया विद्युत बिल की अधिक से अधिक राजस्व वसूली जमां कराने हेतु एक मुस्त समांधान योजना के बारे में क्षेत्र के लोगों को बराबर जागरूक किया जा रहा है । आज विद्युत कर्मचारियों व्दारा ग्राम पंचायत आंट , बरेठी , कोल्हुआ में फ्लैग मार्च निकालकर सरकार व्दारा संचालित एक मुस्त समांधान योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया । फ्लैग मार्च में शामिल कर्मचारियों ने आम जनता को जानकारी देते हुए बताया है । कि दिनांक 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 बकाया विद्युत बिल में छूट देने हेतु सरकार व्दारा एक मुस्त समांधान योजना संचालित की जा रही है । जो विद्युत बकायादारों के लिए एक सुनहरा अवसर है । बकायादार इस कैम्प में अपना विद्युत बिल जमा करके भारी छूट लाभ पा सकते है । इस लिए सभी बकायादार अपना विद्युत बिल कैम्प में जमां करके
छूट का लाभ प्राप्त कर सकते है । इस अवसर पर अवर अभियंता संतोष कुमार , कार्यालय सहायक राम भारत , टेक्नीशियन शंकर लाल , विद्युत कर्मचारी मुस्ताक खां , अमित शुक्ला , प्रदीप राठौर , ग्राम वासी नसीम अंसारी , तालिब अंसारी , गुड्डू खान , शकील , सिद्दीकी आदि सैकड़ो लोग उपस्थिति रहें ।