
ग्राम पंचायत बेलहैइया में नल मरम्मत व रीबोर के नाम पर लाखों का वारा न्यारा ।
मिश्रित सीतापुर / मिश्रित ब्लाक की ग्राम पंचायतो में विकास कार्यों के लिए आवंटित सरकारी धनराशि को बंदर बांट करके हजम करने के चौंकाने वाले मांमले निरंतर उजागर हो रहे हैं । फिर भी ब्लाक में तैनात अधिकारी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में असमर्थ दिखाई दे रहे है । जानकारी के मुताबिक ब्लाक की ग्राम पंचायत बेलहैइया में नल मरम्मत और हैंड पम्प रीबोर के नाम पर दिनांक 31 जनवरी 2024 को रिध्दी कांट्रेक्टर एंड सप्लायर के खाते में 57750 रुपए , सप्लाई ऑफ मैटेरियल के नाम पर सुभाष ट्रेडर्स के खाते में 45600 रुपए , हैंड पम्प मैटेरियल के नाम पर गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी और पम्प हाउस के खाते में 19100 रुपए सबसे बड़ी बात यह है । कि हैंड पम्प मिस्त्री के नाम पर राजबहादुर के प्राइवेट खाते में 20, 000 रुपए , वहीं 28 फरवरी 2024 को फिर हैंड पम्प मिस्त्री जितेंद्र वर्मा के प्राइवेट खाते में 19500 रुपए , रोड राबिस के भुगतान हेतु कनक ब्रिक फील्ड के खाते में 60,000 रुपए , मजदूरी के नाम पर पुनीत कुमार के प्राइवेट के खाते में 29900 रुपए , सप्लाई ऑफ मैटेरियल के नाम पर रिध्दी कांटेक्टर के खाते में 52300 का भुगतान किया गया है । मांमले में जिला प्रशासन को गम्भीरता से जांच कराकर कार्यवाही करने की आवस्यक्ता है ।