
महंत बजरंग दास व चेयरमैन प्रतिनिधि बबलू सिंह ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया शुभारंभ ।
मिश्रित सीतापुर / मिश्रित कस्बे में महर्षि दधीचि क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज नैमिषारण्य हनुमानगढ़ी के महंत बजरंग दास व नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य के चेयरमैन प्रतिनिधि बबलू सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया । महंत बजरंग दास ने कहा की खेल इंसान को नई ऊर्जा प्रदान करते है । वहीं खेलों से आपसी भाईचारे को बल मिलता है । चेयरमैन प्रतिनिधि बबलू सिंह ने कहा कि खेल को इस भावना से खेलना चाहिए कि इसमें किसी की हार जीत नहीं होती क्योंकि हर खेलने वाला खिलाड़ी हमारा साथी व दोस्त होता है । खेल से मानसिक विकास भी होता है l क्रिकेट मैच उद्घाटन टीम मिश्रित और नैमिष क्रिकेट टीम के साथ खेला गया । महर्षि दधीचि क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक रोहित सिंह व उनकी टीम के द्वारा किया गया । इस मौके पर प्रदीप सिंह पूर्व सभासद , आशीष कश्यप सभासद , श्याम किशोर सभासद , विनय कुमार सभासद , मंजूर आलम सभासद , अनीश अहमद सभासद , शाहिद अंसारी प्रतिनिधि सभासद , लोकनाथ मौर्य प्रधान , धीरेन्द्र प्रताप सिंह , प्रतिनिधि सभासद , देवेश पांडेय , शिवशंकर राजवंशी , नागेंद्र सिंह , अमित पांडेय आदि काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।