
नसे की हालत में ग्राम प्रधान ने एक ग्रामीण की जमकर कर दी पिटाई ।
मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जसरथपुर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र छेद्दू ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि ग्राम पंचायत के वर्तमान प्रधान रामपाल दिनांक 5 दिसंबर को सायं 7 बजे के लग भग शराब के नशे में धुत होकर उनके दरवाजे पर आ धमके और पीड़ित के पुत्र को जां बेजा गालियां देने लगे । पीड़ित ने प्रधान को जादा नशे की हालत में देखकर अपना दरवाजा बंद कर लिया । परंतु वह अपने एक साथी को लेकर दरवाजा तोड़ने का प्रयास करने लगे । जिससे पीड़ित को घर से बाहर निकलना ही पड़ा । परन्तु पीड़ित के घर से बाहर निकलते ही प्रधान ने उसे जमकर मारना पीटना शुरू कर दिया । पीड़ित यह भी नहीं समझ पाया । कि आखिर ग्राम प्रधान उसे क्यों मार रहे हैं । पीड़ित ने मांमले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर आरोपी प्रधान के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की थी । परंतु अभी तक कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी प्रधान के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है । जिससे वह पीड़ित को बराबर जान माल की धमकी दे रहा हैं ।