अटेवा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

अटेवा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
लहरपुर(सीतापुर) आज दिनांक 7 दिसंबर को पेंशन शहीद डॉ रामाशीष सिंह के शहीदी दिवस पर ब्लॉक संसाधन केंद्र लहरपुर में अटेवा ब्लाक कार्यकारिणी द्वारा डॉ रामाशीष जी की पुण्य स्मृति के उपलक्ष में एक श्रद्धांजलि सभा/पेंशन संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। सभा की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष आर के अहिरवार ने की। आर के अहिरवार ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम सब पेंशनविहीन साथी डॉ रामाशीष सिंह जी की शहादत को जाया नहीं जाने देंगे और पुरानी पेंशन की लड़ाई आर पार की लड़ेंगे और इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा कर रहेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष पवन कुमार मित्तल ने कहा कि सरकार निजीकरण करके देश के गरीब और मध्यम वर्ग की कमर तोड़ने में लगी हुई है। इसलिए हमें आम जनों में जनजागरूकता की आवश्यकता है। ब्लॉक महामंत्री संदीप कुमार वर्मा ने कहा की सभी साथियों को “एनपीएस और निजीकरण हटाओ” जैसे आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि पुरानी पेंशन बहाली का रास्ता आसान हो सके।
श्रद्धांजलि सभा में जिला संगठन मंत्री प्रवेश चौधरी, ब्लॉक कोषाध्यक्ष संदीप कुमार, महामंत्री संदीप कुमार वर्मा, वरिष्ठ सलाहकार सुरेश कुमार ARP, संरक्षक ध्रुव बाजपेई, सह संयोजक अर्पित त्रिवेदी, जमीर अहमद, नूर सबा खातून, लेख चंद्र त्रिपाठी, विकास कुमार, राकेश कुमार, अरविंद कुमार, छोटे लाल यादव, संदीप जयसवाल, अरुण बिंद , अकील अहमद, विजय कुमार आदि कई दर्जनों की संख्या में पेंशन विहीन कर्मचारियों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें