
लहरपुर सीतापुर। क्षेत्र के ग्राम पारा सरांय स्थित मां कमला देवी श्री पीतांबरा विद्यापीठ में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का किया गया शुभारंभ। शिविर का शुभारंभ करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने कहा कि, स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से हमें प्रेरणा मिलती है कि हमें अनुशासित होकर कार्य करना चाहिए। ध्वज शिष्टाचार के साथ एम के डी ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, विद्यालय निरंतर गांव की प्रतिभाओं का पलायन रोकने के लिए प्रयासरत है और ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं की शिक्षा के लिए प्रयासरत है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से के पी सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर अंशुमान सिंह, सीओ सावंत कुमार रोहिला, प्राचार्य ऐश्ववर्य प्रताप सिंह एवं संस्थान के प्रवक्ता सुनील कुमार यादव, लालता प्रसाद, राजीव कुमार वर्मा, शिवपूजन सिंह, मुकेश चंद्र, वेद प्रकाश, प्रखर सत्येंद्र सहित गणमान्य नागरिक तथा छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे। स्काउट गाइड शिविर का संचालन हिंदुस्तान स्काउट गाइड के स्टेट सिक्योरिटी जनरल डॉ मनोज कुमार सिंधी के निर्देशन में किया गया जिसमें डीएलएड वह B.Ed के 150 प्रशिक्षु प्रतिभाग कर रहे हैं यह शिविर आगामी 7 दिसंबर को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न होगा।