अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल का सातवां वार्षिक उत्सव   विद्यालय परिसर में धूमधाम के  साथ मनाया गया

अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल का सातवां वार्षिक उत्सव   विद्यालय परिसर में धूमधाम के  साथ मनाया गया

 

लहरपुर सीतापुर… नगर की शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी संस्था अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल का सातवां वार्षिक उत्सव अराइज फेस्ट 2024 बहुत ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ विद्यालय परिसर में मनाया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी 27वीं वाहिनी पीएसी की सेनानायक बबीता साहू रही। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता गेस्ट ऑफ ऑनर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार आई इंडिया न्यूज़ चैनल के एडिटर इन चीफ डॉक्टर पंकज सिंह गौर ने की वह विशिष्ट अतिथि के रूप में सीतापुर कपूर कैफे के प्रोपराइटर आनंद प्रकाश कपूर उर्फ रम्मी भैया रहे वार्षिक उत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सेनानायक बबीता साहू ने किया इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा अनेकों रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो सभी के लिए काफी प्रेरणादाई व मोटिवेशनल रहे उपस्थित अभिभावक एवं दर्शकों में प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की व नन्हे मुन्ने बच्चों की शानदार प्रस्तुति को सराहा गया विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा समाज के विभिन्न पहलुओं से जुड़े हुए वृत्त चित्र को प्रस्तुत किया प्रकृति प्रेम, सामाजिक समरसता, देश प्रेम, अध्यात्म व पौराणिक लोक गाथाओं से जुड़े हुए कार्यक्रमों ने दर्शकों को कई घंटे तक बैठने पर विवश कर दिया सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देश की विरासत अनेकता में एकता को संदर्भित रखते हुए विभिन्न प्रदेशो के लोक नृत्य को बच्चों द्वारा प्रस्तुत गया जिसे सभी ने बड़े ही चाव व भाव के साथ दृश्य एवं श्रव्य किया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बबीता साहू ने छात्रों के विकास में उनके माता-पिता और अभिभावकों के महत्व को जहां महत्वपूर्ण बताया वहीं अध्यापकों की श्रेष्ठ भूमिका को भी सराहा उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि महानगरों , नगरों से दूर ग्रामीण प्रवेश में स्थित यह विद्यालय निश्चित रूप से क्षेत्र में होनहार युवाओं के लिए एक प्रयोगशाला का कार्य कर रहा है कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर वरिष्ठ पत्रकार पंकज सिंह गौर ने भी विद्यालय के बच्चों की प्रस्तुति को सराहा व विद्यालय के प्रबंधन के साथ-साथ शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन की भी सराहना की विद्यालय की डायरेक्टर पूनम गोयल ने अपने शानदार उद्बोधन में बालक उसके अभिभावक विद्यालय प्रबंधन तंत्र एवं शिक्षकों की महती भूमिका को परिभाषित कर सकते हुए एक बोध कथा भी सुनाई जो निश्चित ही सामयिक रूप से सभी के लिए प्रेरणादाई रही संस्था के संस्थापक एवं निर्देशक वीरेंद्रपुरी ने निरंतर हो रही विद्यालय में प्रगति व शैक्षिक उत्थान के साथ-साथ ही पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में बढ़ रही बच्चों की अभिरुचि के लिए विद्यालय के पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया व उपस्थित अभिभावको का भी आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के अतिथियों को विद्यालय प्रबंधन तंत्र द्वारा अंग वस्त्र वसमत चिन्ह भयंकर सम्मानित किया गया इसके साथ ही अतिथियों द्वारा सराहनीय प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं व नन्हे मुन्ने बच्चों को सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम का संयोजन व शानदार आयोजन विद्यालय के निदेशक डॉक्टर हर्षपुरी अदिति पुरी व संस्थान के प्रधानाचार्य कमल शर्मा के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा संयुक्त रूप से किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्थान के डायरेक्टर निशीथ गोयल, हरिनाम सिंह, सुनील खरे,प्रमुख समाजसेवी हरीश रस्तोगी गोलू भैया, वरिष्ठ पत्रकार अरुण सिंह आचार्य, समीर पुरी, मोहम्मद हसीन अंसारी, मोहम्मद हाशिम अंसारी, आकाश सिंह, एहतिशाम बेग, गोविंद गोपाल सिंह, अंकित अवस्थी सहित भारी संख्या में अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें