संभल हिंसा का मास्टरमाइंड शारिक साठा पर बड़ी कार्रवाई,संपत्ति हुई कुर्क,रेड कार्नर नोटिस भी जारी

संभल हिंसा का मास्टरमाइंड शारिक साठा पर बड़ी कार्रवाई,संपत्ति हुई कुर्क,रेड कार्नर नोटिस भी जारी

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल का मास्टरमाइंड दीपा सराय का रहने वाला शारिक साटा के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।बुधवार सुबह तहसीलदार धीरेंद्र कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक कुलदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम मोहल्ला दीपा सराय स्थित अंजुमन मदरसा के पास शारिक साठा के आवास पर पहुंची।ढोल पिटवाकर मुनादी कराई गई और सार्वजनिक रूप से ऐलान किया गया कि शारिक साठा की संपत्ति की कुर्की की जाती है। उसके मकान को कुर्क किया गया है। रेड कार्नर की नोटिस जारी की गई।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि शारिक साठा संभल हिंसा मामले में नामजद आरोपी है और लंबे समय से फरार चल रहा है।उसके खिलाफ न्यायालय के आदेश पर संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एवं असामाजिक गतिविधि (निवारण) अधिनियम के तहत की जा रही है, ताकि आरोपी पर कानूनी दबाव बनाया जा सके।

अपर पुलिस अधीक्षक कुलदीप कुमार ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि आरोपी स्वयं न्यायालय या पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं होता है, तो उसकी संपत्ति को विधि अनुसार कुर्क कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

तहसीलदार धीरेंद्र कुमार ने बताया कि संपत्ति से संबंधित सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है और नियमानुसार कुर्की की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में यह संदेश गया है कि हिंसा और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सरकार और प्रशासन पूरी सख्ती से पेश आएगा। बता दें कि कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। पूरे इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती गई।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें