“सेठ रामगुलाम मुनेश्वर प्रसाद प्राइवेट आईटीआई महमूदाबाद सीतापुर में वितरित किए गए स्मार्टफोन एवं टैबलेट ”
महमूदाबाद,सीतापुर
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत सेठ राम गुलाम मुनेश्वर प्रसाद प्राइवेट आईटीआई में फिटर,इलेक्ट्रीशियन, कोपा और फैशन टेक्नोलॉजी के कुल 76 प्रशिक्षार्थियों के टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
मुख्य अतिथि शिखा शुक्ला उप जिलाधिकारी, महमूदाबाद, सीतापुर नरेश चंद्र उपाध्यक्ष सेठ रामगुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, इंजी• क्षितिज चंद्रा डायरेक्टर सेठ रामगुलाम पटेल ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस महमूदाबाद सीतापुर सहित सभी अतिथियों ने मां शारदे मां भारती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवं दीपार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया |
उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि आज का यह दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह डिजिटल युग की ओर हमारे कदम को और भी सशक्त बनाता है। शिक्षा हर व्यक्ति का मूल अधिकार है और आज तकनीक ने इसे और अधिक सुलभ और प्रभावी बना दिया है। टैबलेट वितरण का यह समारोह न केवल छात्रों को आधुनिक शिक्षा के साधनों से जोड़ने का प्रयास है, बल्कि उनके सपनों को पंख देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
सेठ रामगुलाम पटेल ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस के डायरेक्टर इंजी• क्षितिज चंद्रा ने बताया कि टैबलेट शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने की क्षमता रखते हैं। इसके माध्यम से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण सामग्री, डिजिटल पुस्तकालय, और ऑनलाइन शिक्षकों तक पहुंच प्राप्त होगी। यह न केवल उनकी पढ़ाई को रोचक बनाएगा, बल्कि उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करेगा।
इस अवसर पर सेठ रामगुलाम मुनेश्वर प्रसाद आईटीआई के प्रभारी शुभम कुमार, फिटर ट्रेड के प्रभारी सुनील कुमार एवं शालू, इलेक्ट्रीशियन ट्रेड प्रभारी पंकज श्रीवास्तव, कोपा ट्रेड प्रभारी सरोज शर्मा एवं उर्वशी, एवं फैशन टेक्नोलॉजी ट्रेड प्रभारी शुभी सिंह सहित सभी अनुदेशक, शिक्षक शिक्षिकाएं, अभिभावक एवं प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे |