नगर पालिका प्रथम स्थापना दिवस के द्वितीय दिवस पर अर्न्तविद्यालयी के स्तर पर पर खेल का आयोजन किया गया

ऋषभ दुबे
नैमिष टुडे
विशेष संवाददाता

छिबरामऊ कन्नौज, नगर पालिका प्रथम स्थापना दिवस के द्वितीय दिवस पर अर्न्तविद्यालयी के स्तर पर पर खेल का आयोजन किया गया । जिसमें इन कॉलेजों ने हिस्सा लिया ,हीरालाल कॉलेज, एम चिश्ती स्कूल , टैगोर पब्लिक स्कूल, अंकुर इंटरनेशनल, सिटी चिल्ड्रन एकेडमी, ने हिस्सा लिया था लूडो , कैरम, शतरंज जैसे खेल में हिस्सा लिया था।

लूडो जूनियर वर्ग में हीरालाल कॉलेज की कक्षा 8 की छात्रा आयशा और अनम नाज को हराकर , एम चिश्ती स्कूल के कक्षा 6 का छात्र फैज और कक्षा 7 का छात्र इरफान ने प्रथम स्थान हासिल किया,।

कैरम वर्ग में टैगोर पब्लिक स्कूल के कक्षा 6 से वाहिद और समीर शर्मा को हराकर, अंकुर इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 8 के प्रतीक और अर्पित ने प्रथम स्थान हासिल किया।

सीनियर वर्ग के शतरंज में टैगोर पब्लिक स्कूल के कक्षा 11 के वेदांत अवस्थी को हराकर सिटी चिल्ड्रन एकेडमी के कक्षा 11 की नंदिनी ने प्रथम स्थान हासिल किया।

जूनियर वर्ग के शतरंज में सेंट पॉल स्कूल के कक्षा 8 की शुभ तिवारी को हराकर सिटी चिल्ड्रन एकेडमी के कक्षा 8 के यश ने प्रथम स्थान हासिल किया।

वार्ड स्तर पर हुई प्रतियोगिता

जूनियर कैरम में, प्रतीक सिंह ने 25 अंक हासिल किए, लक्ष्य यादव ने 13 अंक हासिल किए।

सीनियर कैरम में, आयुष शर्मा ने 17 अंक हासिल किए, आदित्य ने 25 अंक हासिल किए

जूनियर लूडो में , आर्यन यादव ने 12 अंक हासिल किए, तान्या ने 7 अंक हासिल किए

सीनियर लूडो में, मनीष भारती ने 1 अंक हासिल किए , हैप्पी ने 16 अंक हासिल किए

इस दौरान मौजूद रहे चेयरमैन मनोज दुबे,ईओ सुनील कुमार, तकनीकी सलाहकार गौरव त्रिपाठी के देखरेख में खेल का आयोजन हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें