
फायर स्टेशन यूनिट मिश्रित टीम ने प्राइवेट चिकित्सालयों में चलाया चेकिंग अभियान ।
मिश्रित सीतापुर / झांसी में हुए अग्निकांड को गम्भीरता से लेकर आज फायर स्टेशन यूनिट मिश्रित व्दारा कस्बा मिश्रित में संचालित एक दर्जन से अधिक प्राइवेट चिकित्सालयों में अग्नि समन यंत्रों सहित आग बुझाने के पर्याप्त साधनों की जांच की गई । तथा सभी चिकित्सालय संचालकों को आकस्मिक आग लगने पर उसे बुझाने की विस्त्रत जानकारी दी गई ।