
ग्राम प्रधान और लेखपाल की मिली भगत से दबंग ग्रामीणों ने सरकारी भूमि के बृक्षों को काटकर बेंच
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत वीकासुर ग्रंट के मजरा हरिहरपुर में गांव के दक्षिण स्थित ग्राम समांज की भूमि पर खड़े बृक्षों को चोरी से कटाकर दबंग ग्रामीणों ने बेंच लिया है । मांमले को लेकर यहां पर तैनात क्षेत्रीय लेखपाल और प्रधान प्रतिनिधि की भी अहम भूमिका बताई जा रही है । आपको बता दें कि ग्राम पंचायत विकासुरग्रंट के मजरा हरिहरपुर गांव के दक्षिण लग भग 68 डिसमिल ग्राम समांज की भूमि स्थित है । उपरोक्त भूमि पर काफी पुराने बबूल , जैती , चांदी आदि के दो दर्जन तक वृक्ष खड़े थे । जिन्हें बीते 3 दिन पहले कुछ दबंग ग्रामीणों ने चोरी से काटाकर बेंच लिया है । यहां के ग्रामीण अंबुज कुमार त्रिवेदी , शिवनारायन बाजपेई , कपिल बाजपेई , प्रमोद त्रिवेदी , राजीव बाजपेई आदि एक दर्जन तक ग्रामीणों का आरोप है । कि उन्होंने प्रधान प्रतिनिधि व क्षेत्रीय लेखपाल उमेश यादव को सूचना दी थी । वह मौके पर जांच करने आए थे । परंतु अवैध पेड़ काटने वाले ग्रामीणों से मिलकर वापस चले गए । आज तक दबंग ग्रामीणों के विरुद्ध कोई प्रशासनिक कार्यवाही नहीं की है । इस लिए यहां के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए चोरी से काटे गए वृक्षों का मूल्यांकन कराकर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की हैं ।