सीतापुर हरदोई मार्ग तक दबंग ब्यवसाई ने जमाया अवैध

सीतापुर हरदोई मार्ग तक दबंग ब्यवसाई ने जमाया अवैध ।

आधा दर्जन ऐजेंसियों के संचालक व्दारा खुले आम की जा रही जीएसटी टैक्स की चोरी ।

नैमिष टुडे संवाददाता श्रवण कुमार मिश्र ।

मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रित हमेशा से त्याग और तपस्या का केन्द्र रहा है । यहां पर स्थित सतयुग कालीन महर्षि दधीचि आश्रम इस बात का ठोस गवाह है । परन्तु कस्बा मिश्रित में अवैध अतिक्रमण एक समस्या बन गया है । आपको बता दें कि कस्बा मिश्रित में प्राचीन महर्षि दधीचि आश्रम स्थित होने के कारण प्रति दिन सैकड़ो तीर्थ यात्रियों का आना जाना बना रहता है । परन्तु दधीचि कुंड तीर्थ और आश्रम को जाने वाली महंत पुलिया के पास स्थित आस्था इंटर प्राइजेज के मालिक राज किशोर विश्वकर्मा व्दारा सीतापुर हरदोई मार्ग तक अपना ताम झाम फैलाकर अवैध अतिक्रमण किया गया है । आस्था इंटर प्राइजेज के संचालक राज किशोर विश्वकर्मा जहां सोफा , बेड , कुर्सी के साथ करोड़ों रुपए का इलेक्ट्रानिक सामान की बिक्री करते है । वहीं हीरो हांडा मोटर साइकिल ऐजेंसी , पीएम सूर्य घर एजेंसी , ई रिक्सा ऐजेंसी , इलेक्ट्रिक स्कूटर व मोटर साइकिल ऐजेंसी , विश्वकर्मा आयरन स्टोर आदि कई ऐजेंसियों का संचालन कर रहे है । उनके व्दारा महंत पुलिया के पास सड़क तक अवैध रूप से पक्की दीवार बनाकर स्थाई अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है । जिससे यहां पर प्रति दिन लोग घंटो जाम की झाम से झूझते रहते है । सबसे बड़ी बात यह है । कि अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगा रखा है । जिससे अपने आपको भाजपा का बहुत बड़ा नेता बताकर प्रशासनिक अधिकारियों पर दबदबा बना रखा है । इतना ही नही अपने आपको अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का बिधान सभा अध्यक्ष बताकर पूरा दबदबा बनाए हुए है । तहसील मिश्रित के प्रशासनिक अधिकारी व नगर पालिका अधिकारी और लोक निर्माण बिभाग भी कार्यवाही करने से डरता है । सूत्रों की माने तो इन ऐजेंसियों पर थोक व फुटकर प्रति दिन लाखों रुपयों के सामान की बिक्री होती है । परन्तु किसी भी ग्राहक को जीएसटी युक्त पक्का बिल नही दिया जाता है । जिससे प्रति दिन लाखों रुपयों की जीएसटी चोरी भी की जाती है । लेकिन इनकम टैक्स अधिकारी की भी नजर इन ऐजेंसियो की तरफ नही जाती है । तमांम जन सिकायतों के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारी अंजान बने हुए है । जिसकी ओर जिला प्रशासन को गम्भीरता से पहल करके कार्यवाही करने की आवस्यक्ता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें