
राशन कोटा धांधली को लेकर भारी संख्या में ग्रामीण भूख हड़ताल व अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ।
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुशियाना में कोटा चयन में हुई धांधली के विरोध में भारी संख्या में ग्रामीण भूख हड़ताल व अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर गांव में बैठे। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुशियाना में कोटे के चयन में हुई धांधली को लेकर भारी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत भूख हड़ताल व अनिश्चितकालीन धरने पर ग्रामीणों का आरोप है की कोटे के चुनाव में, गड़बड़ी व धांधली कर कोटे का प्रस्ताव कराया गया था जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और ग्रामीण प्रस्ताव को निरस्त कर पुनः खुली बैठक कराकर कोटे के चयन की मांग कर रहे हैं। ज्ञातव्य है कि विगत मंगलवार को ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर कोटे का चयन निरस्त करने की मांग की थी और चेतावनी दी थी यदि बृहस्पतिवार तक बैठक नहीं कराई जाती है तो सभी ग्रामीण शुक्रवार से ग्राम में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे, उसी के चलते शुक्रवार को सुबह से ही ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन गांव में जारी है, समाचार लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था, धरना स्थल पर प्रमुख रूप से संजय कुमार, कल्लू , शिवपूजन मौर्य, वीरेंद्र गुप्ता , जसकरण , जगदीश , अजय संतोष निसाद, रामचद्र , बेदर, बिनोद कुमार, राधा रामकुमार, आरिफ , हरिनाम लाल मौर्य , फूलकुमारी , राजेश्वरी देवी , फूला देवी , सरोजनी देवी , बिनोदनी देवी , मिश्रीलाल , बालकराम, माया देवी , राजपाल सहित भारी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं उपस्थित थे।