
आश्रम से चीखी महिला,निकली अफवाह,वाहन जब्त जांच जारी
नैमिष टुडे – अज़मुददीन अहमद
ग्रामीणों ने काल भैरव आश्रम को घेरा
संदना / मिश्रिख सीतापुर /
ग्रामीणों द्वारा एक अफ़वाह फैलाई गई कि आश्रम में लड़कियां आती जाती है। ग्रामीणों ने बताया एक महिला की चीखने की आवाज आई थी। आश्रम की तलाशी ली गई,अभी कुछ संदेह जनक नहीं मिला है, विधिक कार्रवाई की जा रही है।प्रवीण रंजन दीक्षित,एएसपी दक्षिणी
संदना थाना क्षेत्र के हिडौरा गांव के करीब बने काल भैरव आश्रम को अचानक सैकड़ो ग्रामीणों ने घेर लिया।देखते ही देखते आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण लाठी डंड्डा लेकर पहुंच गए। आश्रम के गुरु तारा मणी ने पुलिस को सूचना दी,थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसी बीच ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता गया। हालात काबू में न देखकर पुलिस कंट्रोल रूम को बताया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी थाना प्रभारी मिश्रित,थाना प्रभारी नैमिष,थाना प्रभारी मछरेहटा,थाना प्रभारी सिधौली , क्षेत्राधिकारी मिश्रित क्षेत्राधिकारी सिधौली एक ट्रक पीएसी महिला पुलिस सहित मौके पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों को काबू करने के लिए पुलिस ने अपने बल का भी प्रयोग किया। अफरातफरी के बीच दर्जन भर बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। जिनको पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली में भरकर संदना थाने पर लाई । उधर ग्रामीणों का यह भी कहना है इसी आश्रम के करीब
एक सप्ताह पहले एक कंकाल मिला था। जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा आश्रम के संचालक पर सन्देह जताते हुए कुछ आरोप लगाए थे। ग्रामीणों का कहना है सोमवार को आश्रम में रहने के लिए बंगाल से एक अकेली लड़की आई थी। इस दौरान लड़की को आश्रम में इंट्री नहीं मिली तो वह लड़की हिंडौरा के मजरा लक्षिमनपुर में एक आंटा चक्की पर काफ़ी देर तक बैठी रही। लड़की को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों ने मौके का वीडियो बनाकर पुलिस को सूचना दी । जिसको संदना पुलिस ने बंगाल से आई लड़की से पूछताछ करके अपनी कस्टडी में ले लिया। मामले में पुलिस ने एक बयान जारी किया की लड़की के परिजनों से संपर्क हो गया है। उसके माता पिता और बहन बंगाल से लेने आ रहें हैं। इसी बीच मंगलवार की देर शाम कुछ ग्रामीण आश्रम के संचालक गुरु तारा मणी से बोले यहां लड़कियों का शोषण होता हैं। जिसके बाद कई गांव के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। वही देर रात आश्रम में अफरातफरी के बीच कुछ लोग मोटरसाईकिल छोड़ कर निकल गए। सभी वाहनों को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है।
आश्रम के गुरु तारा मणी ने अपने बयान में कहा है कि मैं उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला हूं। मेरी जन्म भूमि मुरादाबाद की है। चार साल से संदना क्षेत्र के हिडौंरा में आश्रम चल रहा है। अमेरिका तथा बंगाल से लोग साधना करने आते हैं। उन्होंने संदना क्षेत्र का कोई भी शिष्य नहीं होना बताया है।