स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, जिम्मेदार काट रहे माल

स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, जिम्मेदार काट रहे माल

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

लहरपुर (सीतापुर) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर जहाँ एक तरफ भीषण गन्दगी और अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अरविन्द बाजपेई की दबंगई और रसूख के दम पर मुख्यालय पर रात्रि निवास ना करने के चलते व्यवस्थाएं और चरमराती चली जा रही हैं l गौरतलब है कि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी अपने मुख्यालय पर ही निवास कर आम जनमानस की समस्याओं का निराकरण करेंगे लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अरविन्द बाजपेई के लिए शासनादेश भी कोई मायने नहीं रखते l दोपहर 12 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आना और 4 बजते ही अपने निजी वाहन से लखनऊ मुख्यालय के लिए रवाना हो जाना उनकी दिनचर्या बनी हुई हैl उनकी तैनाती को लगभग एक माह का समय बीतने के बाद भी उन्होंने अब तक तहरपुर मुख्यालय पर एक रात भी निवास करना उचित नहीं समझा है l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के मुख्यालय पर रात्रि निवास ना करने के चलते रात 11 बजे के बाद एमरजेंसी में आने वाले मरीजों को घंटों डॉक्टर की तलाश में इस बिल्डिंग से उस बिल्डिंग भटकना पड़ता है l दिलचस्प पहलू ये है कि किसी भी समय कोई समस्या होने पर यदि मरीज या उसके परिजनों द्वारा अधीक्षक का नंबर मिलाया जाता है तो उनका फ़ोन कभी नहीं उठता l इन हालातों में तहसील मुख्यालय पर स्थित इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य सेवाओं की गुडवत्ता का अंदाजा सहज़ ही लगाया जा सकता है जब इस सम्बन्ध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अरविन्द बाजपेई से उनका पक्ष जानने के लिए बात करने का प्रयास किया गया तो कई बार मिलाने के बाद भी उनका फ़ोन नहीं उठा l वहीं जब इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह गंभीर प्रकरण है मै इसे दिखवाता हूँ l कुल मिलाकर जब तहसील मुख्यालय के स्वास्थ्य के लिए जिम्मेदार अधिकारी ही जनहित की भावना के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाएंगे तो शासन की मंशा के पूरा हो पाने में संदेह निश्चित रूप से होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें