
सियाराम बाबूराम नंद इंटरमीडिएट कॉलेज में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह की मनाई गई जयंती
नैमिष टुडे – अज़मुददीन अहमद
औरंगाबाद /मिश्रिख सीतापुर
औरंगाबाद के स्थानीय सरोजनी सियाराम बाबूराम नंद इंटरमीडिएट कॉलेज कादीनगर में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सरदार भगत सिंह जी का 117 वां जन्म जयंती समारोह हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । विद्यालय प्रांगण में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र नंदवंशी एडवोकेट ने उपस्थित लोगों को उनके जीवन चरित्र के विषय में बताते हुए कहा हमारा भारत देश हमेशा ऐसे भारत माँ के सपूतो की ऋणी रहेगी जिन्होंने इस देश की खातिर अपने जीवन को बलिदान कर दिया और बताया कि भगत सिंह एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा भारत को आजादी दिलाने में अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिका अदा करने वाले व्यक्ति थे। हम सभी उनको अपना आदर्श प्रेरणा स्रोत मानते हैं तथा उनके द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के लिए किए गए सर्वश्रेष्ठ बलिदान के लिए सादर नमन वंदन करते हैं। इस अवसर पर सुनील कुमार ,सुनैना ,कपिल कुमार ,अमित मौर्य ,पिंकी शुक्ला ,पूजा शुक्ला ,पलक शुक्ला, शबनम ,ज्योति ,दीपक, शैलेंद्र वर्मा,इंजी अश्वनी वर्मा, चंद्रशेखर आजाद के साथ-साथ सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित रहे।