ग्राम पंचायत भैरमपुर में सरकारी धनराशि का हुआ बंदर बांट

ग्राम पंचायत भैरमपुर में सरकारी धनराशि का हुआ बंदर बांट ।

मिश्रित सीतापुर / विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत भैरमपुर में प्रधान द्वारा लाखों रुपए की धनराशि तो अरसा पहले निकाल लेने के बाद भी अभी तक कार्य न कराए जाने का सनसनी खेज मांमला प्रकाश में आया हैं । जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मिश्रित ब्लाक की ग्राम पंचायत भैरमपुर में रामगोपाल के मकान से गंगाराम के मकान तक नाली एवं खडंजा निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपया तथा दिनेश के मकान से गडही तक नाली निर्माण और विश्राम की बाग साइड में नाला निर्माण के लिए 1 लाख 25 हजार प्रधान द्वारा अरसा पहले निकाला जा चुका है । लेकिन निर्माण कार्य अभी तक नहीं कराया गया है । जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । प्रधान द्वारा धनराशि आहरण किए जाने के बावजूद भी कार्य न कराने के बाबत ब्लाक के खंडविकास अधिकारी , सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहित गांव सभा में तैनात पंचायत सचिव को पूरी जानकारी है । फिर भी उनकी चुप्पी खुले आम दाल में काला होने की तरफ इशारा कर रही है । इतना ही नहीं ग्रामीण बताते हैं । कि गांव सभा के पंचायत भवन की कुर्सी मेजे व अन्य फर्नीचर प्रधान के घर की शोभा बढ़ा रहे हैं । संसाधनों के अभाव में पंचायत सहायक पूजा देवी रोजाना भवन में जाकर बैठती हैं । लेकिन संसाधनों का अभाव उनके कार्य में रोड़ा बना हुआ है । कंप्यूटर तो है । लेकिन प्रिंटर अपने स्थापना काल से ही खराब है । जिसको ठीक कराने की दिशा में आज तक कोई कार्य नहीं किया गया है । बताते चलें कि ग्राम सभा में विकास कार्य अपनी दुर्दशा का रोना स्वयं रो रहे हैं । जिसकी तरफ से ब्लाक प्रशासन भी उदासीन बना हुआ है । जिला प्रशासन और प्रदेश शासन को मामले की गंभीरता से जांच कराकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है । ताकि भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का दावा सही मायने में साकार हो सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें