
बीती रात को करीब 12:00 बजे साधुवापुर के कोटेदार के घर में चोरों ने करीब 30 से 35000 रुपए चोरी करके फरार हुए
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर थाना रामपुर मथुरा के साधुवापुर गांव में बेटी रात को करीब 12:00 बजे कोटेदार के वहां चोर घुस गए जिससे वहां पर रखी नगदी करीब 30 से 35000 उठाकर साथ लेकर चले गए साथी जो बकरी पाली हुई थी उसको भी ले जाने की कोशिश कर रहे थे पर वहां पर मौजूद कोटेदार की मां ने शोर मचा दिया जिससे कर भाग खड़े हुए कोटेदार का कहना है कि मैं उसे रात लखनऊ गया हुआ था मैं घर पर था नहीं और परिवार में घर पर मेरी मां थी चोरों के द्वारा पीछे तरफ दीवार है जहां पर इंटर कटी हुई हैं वहीं से कर चढ़कर ऊपर से नीचे आए हैं और घर में रखे नगद रुपए चोरी कर कर लेकर चले गए हैं पीड़ित के द्वारा लिखित शिकायती पत्र थाना रामपुर मथुरा में दी गई है