
एस,एम हॉस्पिटल सीज होने के बावजूद भी दोबारा संचालन चालू
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर। सांडा ए.स एम हॉस्पिटल एक बेसमेंट मे खुला हुआ है। जो की गलत है मीडिया की सुर्खियों में जब यह प्रकरण सामने आया तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अनिल सचान ने जांच कार्यवाही करते हुए चीज कर उसकी चाभी जप्त कर और हॉस्पिटल के संचालक मेराज को हिदायत दी थी एक सप्ताह के अंतर्गत हमे वह सभी मानक चाहिये जो एक हॉस्पिटल चलाने के लिए जरूरी है। अधीक्षक अनिल सचान की बात को ताख पर रखते हुए एस एम हॉस्पिटल के संचालन मेराज ने सीज होने के बाद दूसरे दिन हॉस्पिटल का संचालन सुरु कर दिया। आखिर सीज हुआ हॉस्पिटल दोबारा कैसे शुरू कर दिया गया। आखिर यह एक प्रश्न चिन्ह है। हॉस्पिटल संचालक को बेसमेंट में अस्पताल चलाने को इजाजत किसने दे दी आखिरकार अधीक्षक सचान की कार्यवाही केवल एक दिखावा थी। इस प्रकरण को लेकर पत्रकार संघ सांडा सकरन अधीक्षक अनिल सचान एवं सी.एम.ओ सीतापुर के समक्ष पेश करेगा।