
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती डॉ बबिता चौहान का प्रथम बार आगरा आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत
भारी बारिश में भी हजारों की संख्या में रहे लोग मौजूद
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले सरकार ने आयोग और निगम के गठन का काम शुरू कर दिया है। यूपी में राज्य महिला आयोग का गठन किया गया है। राज्य महिला आयोग का गठन करते हुए श्रीमती डॉ बबिता चौहान को बनाया गया है।
बबिता चौहान मूल रूप से आगरा की रहने वाली हैं। वह हरिपर्वत की प्रोफेसर कालोनी की रहने वाली हैं। बबिता चौहान पहले भी भारतीय जनता पार्टी में कई अहम पदों की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। बबीता चौहान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) महिला मोर्चा की उत्तर प्रदेश इकाई की उपाध्यक्ष हैं। वह यूपी बीजेपी कार्यकारिणी में सदस्य की भूमिका में भी जिम्मेदारी निभा रही हैं। बबिता चौहान सक्रिय राजनीति में होने के साथ ही समाजसेवी और स्वयंसेवी संगठनों से भी जुड़ी हुई हैं। वह खेरागढ़ से जिला पंचायत सदस्य भी हैं। बबिता चौहान के पति जितेंद्र चौहान लायंस क्लब इंटरनेशनल में इंटरनेशनल डायरेक्टर हैं। वह कई समाजसेवी संस्थाओं से भी जुड़े हैं। श्रीमती डॉ बबिता चौहान उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के पदग्रहण के बाद प्रथम बार आगरा आगमन पर कार्यकर्ताओं व सहयोगियों ने जोरदार स्वागत किया। फतेहाबाद रोड़ पर रमाडा होटल पर दोपहर बारह बजे से ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग बारिश में भी सैकड़ों गाड़ियों के साथ जलूस लेकर चलते रहे। भारी बारिश में भी जगह जगह उनके जोरदार स्वागत किये गए। दोपहर दो बजे से काफिला चलकर शाम छः बजे हरीपर्वत पंहुचे। जुलूस में भाजपा कार्यकर्ताओं व सहयोगियों के साथ साथ पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा।