फर्जी लूट की घटना का नैमिषारण्य पुलिस ने मात्र चार घंटे में किया अनावरण ।
मिश्रित सीतापुर / थाना नैमिषारण्य के ग्राम भट्ठा पुरवा निवासी गुड्डू पुत्र कुंवर ने थाना प्रभारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उन्होने एक मोटरसाइकिल फाइनेंस पर ली थी । जिसकी किस्त जमा करने मिश्रित आए थे । किस्त जमां न हो पाने से वह मिश्रित से वापस नैमिषारण्य जा रहे थे । तभी शाम 8 बजे के लग नैमिषारण्य तिराहा और रेलवे क्रॉसिंग के बीच दो लोगों ने रोंक लिया । और अवैध तमंचा लगाकर मोटर साइकिल व जेब रखी 4 हजार की नगदी छीन ले गए । मांमले में थाना प्रभारी नैमिषारण्य का कहना है । कि वह किसी बैनामे में गवाही देने के लिए तहसील मिश्रित गए थे ।और वह अपनी मोटरसाइकिल तहसील मिश्रित में ही छोड़ चले आए थे । सूचना मिलने पर नैमिषारण्य पुलिस नें तहसील मिश्रित से मोटरसाइकिल बरामद कर थाने ले आई है । लूट जैसी कोई घटना नहीं हैं ।