
मार्ग पर बने गड्ढे में बारिश का पानी भरने से हादसे की आशंका
नैमिष टुडे/मनीष यादव
कछौना / हरदोई लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे 731 से कीरत पुर मार्ग में विद्युत उपकेंद्र कछौना के सामने भारी वाहन गुजरने से बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं। जिस कारण मार्ग से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं बारिश के चलते गड्डों में जल भराव हो गया है। मार्ग के गड्ढे में बारिश का पानी जमा होने के कारण मार्ग में गड्ढे का पता नहीं चल पाता है। जिसके कारण सर्वाधिक दो पहिए वाहन चालक गड्ढे में नियंत्रित होकर जख्मी हो जाते हैं। वहीं पैदल व अन्य वाहन चालकों को भी जल जमाव के कारण गड्ढे का पता नहीं चलने से अक्सर लोग चुटहिल हो रहें हैं।