
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने सीतापुर बस अड्डे का किया औचक निरीक्षण
नैमिष टुडे जैनुल आबदीन
सीतापुर / जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने संयुक्त रूप से आज सीतापुर बस अड्डे का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखते हुये आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिये। जिलाधिकारी ने बस अड्डे पर स्थापित रैन बसेरों को देखते हुये उनकी साफ-सफाई, पर्याप्त रोशनी, पंखे आदि व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के निर्देश संबंधित को दिये। रैन बसेरे के सामने जलभराव होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी को निर्देश दिये कि जलभराव की स्थिति का निस्तारण किया जाये, जिससे लोगों के आवागमन में परेशानी न हो, परीक्षा का समय चल रहा है। बसों के रूटचार्ट लगा दिये जाये ताकि परीक्षार्थियों को आवागमन में परेशानी न हो। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि जाम उत्पन्न करने वाले अतिक्रमण को हटा दिया जाये तथा जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ रहे। पूछताछ काउंटर पर पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं को देखा एवं सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आई0ए0एस0 नितिन सिंह, नगर कोतवाल अनूप कुमार शुक्ला, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित परिवहन विभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।