
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत खेरागढ़ में हुआ सम्मान समारोह
नैमिष टुडे / विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख
आगरा। रविवार को रामानुजन स्कूल में समाज सेवी अरुण अग्रवाल के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 51 पेड़ लगाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेरागढ़ विधायक भगवान सिंह कुशवाह,पूर्व विधायक महेश गोयल,चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू,चेयरमैन जगनेर कुलदीप गर्ग,ने सामूहिक रूप माँ सरस्वती के समीप दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक भगवान सिंह कुशवाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि वृक्ष धरा का श्रृंगार होता है वृक्ष लगाने से वातावरण शुद्ध एवम स्वच्छ रहता है हम सबको अपने जीवन में कम से कम दस पेड़ जरूर लगाने चाहिए। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वायु एवं शुद्ध जल मिल सके। वहीं पूर्व विधायक महेश गोयल ने बताया कि मानव जीवन के लिए बृक्ष होना अतिआवश्यक हैं लेकिन इस समय पेड़ों की कमी होने के कारण वायुप्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। जिससे मानव जीवन के लिए खतरा बढ़ रहा है इसलिए सभी लोगों को एक एक बृक्ष लगाकर उसकी रक्षा करने की जिम्मेदारी निभाकर पालन पोषण करें। अन्य बक्ताओ ने धरती माँ की रक्षा करने के लिए बृक्ष लगाकर प्रकृति को बचाने का काम करें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी देवकरण सिंह,डॉ रवि बंसल,डॉ आदित्य प्रकाश पाठक,फरहान खान,रामअवतार मंगल,वरिष्ठ पत्रकार विष्णु सिकरवार,कृष्णकुमार पंसारी,रम्मोलाल गोयल,दीनदयाल मंगल,अरुण अग्रवाल,सचिन गोयल,गौरव जिंदल,नवीन राजावत,अजय गर्ग,सुमित गर्ग,शुभम,संचित, आदि। कार्यक्रम की अध्यक्षता गिर्राज किशोर ने की।
कार्यक्रम का संचालन सूरज शर्मा भाकरिया ने किया।