
तहसीलदार निभा रहे बिरादरी नही कर रहे कृषि भूमि का दाखिल खारिज ।
मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित के मोहल्ला सीताकुंड वार्ड नंबर एक निवासी सचिन कुमार मिश्रा पुत्र महेश ने तहसील समांधान दिवस अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उन्होंने एक किता कृषि भूमि का पंजीकृत बैनामा ग्राम अकबरपुर में कराया था । जिसकी वाद संख्या टी 20-23 1064 40 10 41 29 है । इसके दाखिल खारिज की नियत तिथि 25 दिसंबर 2023 थी । तहसीलदार यादव हैं । और यादव बिरादरी के विरुद्ध कोई कार्य करना पसंद नहीं करते हैं । उन्होंने व्यक्तिगत रूप से अपने रिश्तेदारों को सूचना देकर प्रस्तुत वाद में आपत्ति लगवा दी है । ताकि भूमिका दाखिल खारिज न हो सके । जब कि इसके पहले पत्रावली में किसी भी प्रकार का कोई विवाद व आपत्ति नहीं थी । पीड़ित किसान ने मांमले का शिकायती पत्र आज तहसील समांधान दिवस अधिकारी को देकर आरोपी तहसीलदार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए संबंधित कृषि भूमिका दाखिल खारिज कराए जाने की मांग की हैं ।