श्री चंद्र भगवान बिधि महाविद्यालय में नि:शुल्क स्मार्ट फोन का हुआ वितरण ।

श्री चंद्र भगवान बिधि महाविद्यालय में नि:शुल्क स्मार्ट फोन का हुआ वितरण ।

मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित के कुतुबनगर रेड पर स्थित श्रीचन्द्र भगवान विधि महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोनन का वितरण किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्ष महन्त सियाराम दास ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । प्रबंधिका डा. रिन्टू सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन का वितरण सरकार की ओर से किया जा रहा है। उन्होने कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं । इन्हें अच्छी शिक्षा के लिए अच्छी व्यवस्था के साथ चलना पडेगा। पहले स्मार्टफोन से बच्चों को दूर रखा जाता था । लेकिन कोरोना काल में इसी स्मार्टफोन से ही ऑनलाइन पढाई की गयी। ऑनलाइन पढाई से छात्रों को काफी मदद मिली है । आज का युग टैक्नोलाजी का हो गया है।बिना इसके अब आगे नहीं बढा जा सकता है। इसके बिना हम तरक्की नहीं कर सकते हैं।देश विदेश में इसी टैक्नोलॉजी से देश आगे विकास कर रहे हैं। हर्ष प्रताप सिंह ने कहा युवाओं को स्मार्ट फोन से पढाई मे मदद मिलेगी । स्मार्ट फोन से लोगों को जोड़ने का प्रयास करे और अपनी शिक्षा पर ध्यान दे। प्रधान रामकिशोर वर्मा , प्रधान प्रतिनिधि धमेंन्द्र सिंह ने कहा यदि हम इस टैक्नोलॉजी के साथ आगे बढेंगे तो निश्चित ही देश व प्रदेश का विकास कर सकेंगे । शिवम शुक्ला ने बताया कि विधि महाविद्यालय मे 223 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये गये हैं । छात्र विमलेन्द्र त्रिपाठी , दुर्गेश पान्डेय , आशुतोष , प्रशान्त त्रिपाठी , धम्रेन्द्र यादव विद्यालय स्टाप आशीष त्रिपाठी , ताजदार आलम , सचिन मौर्य आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें