बाग की रखवाली कर रहे अधेड़ को अज्ञात व्यक्ति ने धार दार हथियार से किया घायल । इलाज के दौरान मौत । घटना से क्षेत्र में फैली सनसनी

बाग की रखवाली कर रहे अधेड़ को अज्ञात व्यक्ति ने धार दार हथियार से किया घायल । इलाज के दौरान मौत । घटना से क्षेत्र में फैली सनसनी

मिश्रित सीतापुर / थाना पिसांवा क्षेत्र के ग्राम तेजीपुरवा मजरा रामपुर भूड़ा स्थित इंद्र प्रकाश सिंह की आम की बाग में रखवाली कर रहा था । देर रात मे अधेड़ व्यक्ति पर अज्ञात व्यक्ति ने धार दार हथियार से हमला कर घायल कर दिया । जिनकी सूचना परिजनों को हुई आनन फानन में परिजनों द्वारा घायल को एम्बुलेंस की मदद से सी एच सी मिश्रित लाया गया । जंहा चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया । वहां भी हालात में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उसे ड्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रिफर कर दिया । रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया । जानकारी के मुताबिक हेतराम पुत्र बड़कन्नू निवासी तेजीपुरवा मजरा रामपुर भूड़ा इंद्र प्रकाश सिंह निवासी कुतुबनगर की आम के बाग की रखवाली कर रहे थे । उसी बाग की फसल को सर्बेश पुत्र दयाराम निवासी गोपामाउ थाना टड़ियावां जिला हरदोई ने खरीदा था । इस बाग की रखवाली तीन लोग करते थे । जिनमें दो गोपमाउ जिला हरदोई के रहने वाले थे । बाग बड़ी होने के कारण एक तरफ हेतराम व दूसरी तरफ फसल क्रेता के दो व्यक्ति रखवाली कर रहे थे शुक्रवार बीती रात अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हेतराम के ऊपर धार दार हथियार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया । बीती रात्र फसल रखवाली कर रहे सर्बेश व मन्नीलाल टार्च जलाते हुए बाग की दूसरी तरफ गए । तो म्रतक हेतराम को आवाज लगाई वह कुछ न बोले संदेह होने पर दोनों उसके पास गए हेतराम घायल अवस्था मे जमीन पर पड़े थे । जिसकी सूचना दोने ने घायल के परिजनों को दी । मौके पर पहुचे परिजनों ने घायल को एम्बुलेंस की मदद से मिश्रित सीएचसी लाए हालात नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जंहा भी हालत बिगड़ती देख चिकित्सको ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया । लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे उसकी मौत हो गयी । घटना की जानकारी म्रतक के बड़े भाई उमा शंकर ने पुलिस को दी । मौके पर पहुची पुलिस व फारेंसिक टीम ने घटना से जुड़े हर पहलू पर गहनता से जांच की । इस संबंध में थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया म्रतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । पीएम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें