
विष्णु सिकरवार
आगरा। मलपुरा गर्मी की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तापमान अधिक होने पर फसलों पर भी इसका असर पड़ रहा है। बिजली कटौती भी किसानों के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति कम मिलने से किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। ज्वार, मक्का, मूंग, खीरा, भिंडी आदि की फसल गर्मी की वजह से काफी प्रभावित हो रही है। किसान रूपेंद्र सिंह ने बताया कि जल्दी-जल्दी पानी देना पड़ रहा है नहीं तों फसल सूख जाएंगी। इस समय पानी की अधिक जरूरत है। किसान हरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, दिनेश, सोहन सिंह, जगवीर सिंह, अरुण, सत्येंद्र भैया, वीरेंद्र सिंह आदि ने बिजली आपूर्ति बढ़ाने की मांग की है। ताकि फसलों की समय रहते सिंचाई हो सके।