
विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत, कस्बा मिढ़ाकुर चौकी के समीप बड़ा हादसा घटित हो गया। जिसमें एक ट्रक ने पैदल जा रहे राहगीर को रौंद दिया। आगरा जयपुर हाईवे स्थित मिढ़ाकुर के समीप एम एस गार्डन और नायरा पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार सुबह, तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय लोगों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना पर तत्काल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 9 बजे आगरा जयपुर हाईवे स्थित मिढ़ाकुर के पास एम एस गार्डन और नायरा पेट्रोल पंप के सामने, पैदल जा रहे व्यक्ति को, तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही ट्रक चालक द्वारा ट्रक लेकर मौके से फरार होने की कोशिश की, लेकिन भीड़ द्वारा ट्रक और चालक को पकड़ लिया गया। वहीं हादसे के वक़्त राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हादसे की सूचना पर तत्काल मिढ़ाकुर पुलिस चौकी से पुलिस भी पहुंच गई। काफी जानकारी करने पर भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने पीएम के लिए शव को आगरा भेज दिया गया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, एक व्यक्ति सड़क के किनारे पटरी पर चल रहा था। अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि ट्रक चालक ने ट्रक नियंत्रण करने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रक के पहिये के नीचे आ गया। जिससे शरीर के चिथड़े उड़ गए। फिलहाल पुलिस द्वारा चालक से पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस ने ट्रक और चालक दोनों को ही कब्जे में ले लिया है।