विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली में आकाशीय बिजली गिरने से युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। बता दें कि बेताल पुत्र लेखा गाँव जैसौरा तहसील बयाना जिला धौलपुर राजस्थान भैंस पालक किसान की गाँव भिलावटी तहसील किरावली जिला आगरा के खेतों में भैंस को चराते समय सोमवार रात करीब आठ बजे ओलों सहित बारिश में अचानक से आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप घायल हो गए। आनन फानन ने उसे आगरा के निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। युवक की हालत गंभीर है। वही बिजली गिरने सो एक भैस भी झुलस गई है। वही किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह,भोला पंडित, अर्जुन बघेल,राजा धनगर व अन्नू चौधरी आदि तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।