
विष्णु सिकरवार
आगरा। क्षेत्र में गुंडा टैक्स बसूला जा रहा है। शुक्रवार को टैक्स न देने पर चार लोगों ने टेंपो में तोड़फोड़ की और उसे जब्त कर लिया। विरोध पर चालक और बीचबचाव करने आए साथी चालक संग मारपीट की गई। एसीपी अछनेरा पूनम सिरोही से शिकायत के बाद हुई जांच में आरोपों की पृष्टि होते ही पुलिस ने चारों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथियों की तलाश की जा रही है। अभैदोंपुरा के रहने वाले विमल टेंपो चालक हैं। उन्होंने शुक्रवार को एसीपी से शिकायत की थी। बताया था कि वह टेंपो चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे वह टेंपो लेकर किरावली चौराहा पर खड़े थे, तभी अभुआपुरा के मुनेश, दिनेश, पुरामना का नरेश और अभैदोंपुरा के विपिन आए और पर्ची कटवाने के लिए दबाव बनाने लगे। उन्होंने धंधा नहीं होने का हवाला दिया तो उक्त लोगों ने टेंपो में तोड़फोड़ की और उसे कब्जे में लेकर चौराहा पर ही खड़ा करा लिया। विरोध पर उनके साथ मारपीट की गई। बीचबचाव को आए दूसरे टेंपो चालक सलमान से भी मारपीट की गई। एसीपी ने मामले की जांच कराई, जिसमें घटना की पृष्टि हुईं। इस पर पुलिस ने चारों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। शनिवार को पुलिस ने आरोपित नरेश और मुनेश को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी किरावली ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।