
मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित नैमिषारण्य का विश्वविख्यात चौरासी कोसी धार्मिक होली परिक्रमा मेला अपने दस बाहरी पड़ाव पार कर महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रित आ गया है । आज चौरासी कोसी परिक्रमा मेला के अध्यक्ष पहला आश्रम नैमिषारण्य के महंत नारायण दास व मेला सचिव बनगढ आश्रम के महंत संतोष दास खाकी की अगुवाई में हांथी घोड़ा पालकी से विशाल शोभा यात्रा निकाल कर यहां के पवित्र तीर्थ दधीचि कुंड में शाही स्नान करके दधीचि आश्रम मंदिर सहित सभी मंदिरो में पूजन दर्शन किया । इस शाही स्नान में नारदा नंद आश्रम नैमिषारण्य के महंत स्वामी देवेन्द्रानंद सरस्वती जी , बाबूलाल राजाराम जनकल्याण सेवा आश्रम चौरासी कोसीय परिक्रमा मार्ग निकट पहला चौराहा नैमिषारण्य के महंत स्वामी रमेशानंदपुरी जी सहित कई अखाड़ों के संत महंतों ने भाग लिया ।