अंधा धुंध कटान से क्षेत्र का बिगड़ रहा पर्यावरण संतुलन ।

 

वन विभाग की सह पर हरे भरे आम और नीम व शीशम के वृक्षो का विना परमिट हो रहा खुले आम कटान ।

मिश्रित सीतापुर / वन विभाग सहित जिले के आला अधिकारी भले ही वृक्षारोपण के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हों । लेकिन वन रेंज मिश्रित में तैनात अधिकारी व कर्मचारी हरित पट्टी क्षेत्र में फलदायी व अन्य प्रतिबंधित प्रजाति के हरे भरे वृक्षो को कटा कर अपनी जेबे गरम करने में लगे हुए है । केन्द्र व प्रदेश सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए तमाम कार्यक्रमों का आयोजन करके पौधरोपण पर बल दे रही है । परन्तु विभागीय अधिकारी वन माफियाओं से सांठ गांठ करके कटान कराने में मस्त चल रहे है । गौरतलब हो कि मिश्रित वन रेंज क्षेत्र के ग्राम आंट मीरापुर के बाहर स्थित संजीवनी क्लीनिक के डाक्टर की भारी भरकम देशी आम व शीशम एवं नीम की बाग को ठेकेदार व अढतिया नजर ने यहां पर तैनात रेंजर दिनेश गुप्ता व फारेस्टर से मिलकर दिन दहाड़े 50 पेड़ आम व 30 पेड़ नीम व शीशम के शामिल है । जब कि 50 आम के वृक्षो का परमिट फारेस्टर विभाग व्दारा बताया जा रहा है । परन्तु 30 आम और शीशम के वृक्षों का कोई परमिट नही है । फिर भी ठेकेदार नजर व्दारा उनको खुले आम कटाकर इस धार्मिक भूमि को रेगिस्तान में तब्दील किया जा रहा है । इस सम्बंध में रेंजर दिनेश गुप्ता से बात की गई तो उन्होने बताया कि आम के बृक्षों का परमिट है । अन्य नीम व शीशम और जामुन आदि के बृक्षों का परमिट नही दिया गया है । हम अभी मौके पर जाकर कटान रोंककर ठेकेदार के बिरुध्द कार्यवाही करते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें