
विष्णु सिकरवार
आगरा। सोमवार को संत गाडगे धोबी समाज सुधार समिति द्वारा महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें मांग की गई कि संत गाडगे महाराज को भारत रत्न दिया जाए वह स्वच्छता के जनक हैं उन्होंने विभिन्न स्कूल धर्मशालाएं बनाई स्वच्छ अभियान को आगे बढ़ाया वह पूरे भारतवर्ष में घूम कर गांव-गांव में अकेले ही घूम के स्वच्छ अभियान चलाया करते थे उन्होंने अपने पैसों से अस्पताल धर्मशालाएं बनवा कर वह भजन कीर्तन के माध्यम से जागरूक करने का काम करते थे। उन्होंने भले ही एक कपड़ा कम पहनो अपनी थाली में नहीं हथेली पर रोटी खाओ मगर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ। संत गाडगे का जन्म 23 फरवरी 1876 में महाराष्ट्र के राज्य अमरावती जिले के अंतर्गत सेन गांव में हुआ था। उनकी माता का नाम सुखबाई था ऐसे महापुरुषों को भारत रत्न देकर सम्मान सम्मान देना चाहिए। इसी कड़ी में अध्यक्ष राम अवतार महामंत्री रमेश चौहान चमन लाल जितेंद्र गॉड धोबी प्रतिनिधि सुरेंद्र चौधरी विधायक विधान परिषद सदस्य मीडिया प्रभारी छोटेलाल कनौजिया राजीव दिवाकर एडवोकेट मुकेश कुमार नेपाल सिंह मौजूद रहे।