
सीतापुर में अखिल भारतीय हिंदू महासभा की बैठक संपन्न की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी प्रदेश मंत्री सुनील शुक्ला प्रदेश कोषाध्यक्ष चंद्र मौलि शुक्ला प्रदेश प्रचार मंत्री सुनील सिंह वरिष्ठ हिंदू महासभा नेता पंकज तिवारी जिला अध्यक्ष सीतापुर स्वामी रमेशानंदपुरी जिला उपाध्यक्ष प्रशांत मिश्रा जिला मंत्री अनुज अग्निहोत्री जिला मंत्री आनंद दिक्षित राममिलन अवस्थी जिला प्रवक्ता अवधेश तिवारी अतिबल बाजपेई आदि लगभग दो दर्जन पदाधिकारी उपस्थित रहे महामंत्री शालू तिवारी बैठक के बाद यज्ञोपवीत में सम्मिलित होकर जिला अध्यक्ष के भतीजे रोहित शुक्ला को आशीर्वाद दिया धर्मेंद्र मधुर को जिला प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया है
इसी बीच 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को लेकर बनगढ़ आश्रम महंत श्री संतोष खाकी व श्री बाबूलाल राजाराम जनकल्याण सेवा आश्रम के संस्थापक तथा अखिल भारत हिन्दू महासभा सीतापुर के जिलाध्यक्ष स्वामी रमेशानंद पुरी ने बताया की जो 84 कोसी परिक्रमा प्रारंभ होने वाला है उसमें नैमिष विकास के मार्ग पर अग्रसर है इस क्षेत्र में मौलिक विकास के लिए आवश्यक है की ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों के साथ अतिक्रमण हटाकर उन्हें सुरक्षित किया जाए तथा विकसित कर उनका लोकार्पण कर दिया जाए।