
संवाददाता
महमूदाबाद सीतापुर मां संकटा देवी धाम में अद्वितीय ऐतिहासिक कलश यात्रा के साथ शुरू हुए श्री शतचंडी महायज्ञ व नवनिर्मित मंदिरों में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सोमवार को गौरी गणेश व वरूण कलश, षोडस मात्रिक, सर्वघृत मात्रिका, वेदी पूजन, नवग्रह की पूजा स्थापना व आरती सम्पन्न हुयी। यज्ञाचार्य पंडित अखिलेश चंद्र शास्त्री, अशोक शास्त्री, कन्हैयालाल मिश्र, आचार्य गंगा सहाय, शेषमणि मिश्र, शशिकांत सहित अन्य आचार्यों ने विधान सम्पन्न करायें। मूर्ति स्थापना को लेकर मंगलवार से पूजन कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें स्थापित होने वाली सभी देव मूर्तियों को मंगलवार को जलाधिवास कराया जाएगा। इसके साथ ही यज्ञशाला में अरणी मंथन के द्वारा अग्नि का प्रकटीकरण होगा। श्री शतचंडी महायज्ञ के पूजन में मां संकटा देवी धाम समिति के अध्यक्ष आरके वाजपेयी, किरन वाजपेयी, आंजनेय आशीष, आरजे वर्मा, सुशीला वर्मा, शशांक वर्मा, शिवानी वर्मा, पीयूष वर्मा, चंद्रकांत रस्तोगी, शशिकांत रस्तोगी ने सपत्नीक विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया।