*हरदोई* में आसमानी आफत का कहर देखने को मिल रहा है पहले भीषण सर्दी की वजह से और अब तेज हवाओं और बारिशों के चलते एक गांव में टीन शेड गिरने से मां और बेटी चपेट में आई हैं बताया जा रहा है कि मां बेटी सुबह टीन शेड के नीचे बैठकर चाय बना रही थी तभी अचानक तेज हवा के चलते टीन शेड भरभराकर गिर गया मौके पर परिजनों और आस पड़ोसी गांव वालों की मदद से टीन शेड और मालवा हटाकर मां और बेटी दोनों को बाहर निकाल कर हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया परिजनों ने उन्हें आनन फानन मैं इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां उनका इलाज चल रहा है डॉक्टर के मुताबिक अब दोनों की हालत खतरे से बाहर है कोतवाली देहात क्षेत्र के सेवा गांव मैं सुबह टीन सेड गिरने से उसमें दबकर मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई जानकारी के अनुसार सेवा गांव निवासी सर्वेश की 45 वर्षीय पत्नी सुनीता अपने 7 वर्षीय पुत्री प्रियंका के साथ टीन शेड के नीचे बैठकर चाय बना रही थी तभी अचानक टीन शेड भरभराकर उनके ऊपर गिर गया बताया गया परिवार बहुत करीब है और टीन शेड के नीचे रहकर गुजर बसर कर रहा है आज तेज हवाओं और बारिश के चलते टीन शेड भरभराकर नीचे आ गिरा।