
विष्णु सिकरवार
आगरा। क्रिसमस के बाद से यकायक हवा गलन से कोहरे की सफेद चादर जैसी बिछ गई है। कोहरा इतना घना है कि एक्सप्रेस वे पर वाहन रेंग रेग कर चल रहे हैं। वहीं शहर व देहात के अंदरूनी इलाकों में भी घना कोहरा छाया हुआ है। बुधवार प्रातः से ही घना कोहरा होने के चलते क्षेत्र में धुंध जैसी छाई रही ,घने कोहरे में स्कूल खुलने की वजह से छात्र-छात्राएं ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। साथ ही सुबह नौकरी और मजदूरी (काम) पर जाने वाले जनमानस को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जबरदस्त कोहरे के चलते ग्रामीण आग का सहारा ले रहे हैं।
नगर पालिका क्षेत्र में नहीं जले अलाव
फतेहपुर सीकरी में कोहरे और गलन से जनमानस बेहाल है वही नगर पालिका परिषद की ओर से क्षेत्र में हर वर्ष जलने वाले अलाव दिखाई नहीं दे रहे। पालिका क्षेत्र में अलाव नहीं जलने से लोगों में आक्रोश है। कस्बा निवासी अजीत अग्रवाल,अयान मोहम्मद , जीतू गर्ग, मोहित, यश, प्रखर आदि ने पालिका क्षेत्र में भीषण सर्दी को देखते हुए अलाव जलवाने की मांग उपजिलाधिकारी से की है।