
विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी में बुधवार को शाम पांच बजे थाना परिसर में सहायक पुलिस आयुक्त अछनेरा प्रभारी निरीक्षक सीकरी द्वारा ‘ऑपरेशन दृष्टि’ के तहत अधिकतम स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु थाने पर ग्राम प्रधान ,सभासद ,पार्षद ,व्यवसाय गतिविधियां संचालित करने वाले पेट्रोल पंप मालिक ,होटल -ढाबे मालिक तथा व्यापारी संगठन के लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें कम्युनिटी पुलिसिंग के द्वारा अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु निर्देशित किया गया। साथही थाने के सभी उप निरीक्षक गण को कैमरे लगवाने संबंधी टास्किंग की गई। बैठक में राजस्थान बॉर्डर से लगने वाले गांव के प्रधान को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में प्रमुख रूप से प्रधान जगदीश ,गिरीश प्रधान , सभासद मुरारी लाल,सभासद प्रेमपाल सिंह,डब्बू प्रधान , कलुआ प्रधान,राजेश प्रधान समेत बड़ी संख्या में व्यवसाय व गणमान्य लोग मौजूद रहे।