
मिश्रित सीतापुर / प्रदेश सरकार द्वारा जहां सरकारी जमीनों और चक मार्गों को अवैध कब्जा मुक्त कराने की मुहिम चल रही है । वहीं परगना मछरेहटा की ग्राम पंचायत बडरावां के मजरा तहरापुर में कई दबंग वर्षों से चक मार्ग पर अवैध कब्जा करके प्रदेश शासन और तहसील प्रशासन को मुंह चिढा रहे है । आपको बाता दें कि ग्राम तहरापुर में गाटा संख्या 1672 चक मार्ग गांव के बाहर निकली नहर से गांव तहरापुर तक गया था । यहां के निवासी अर्जुन , रामनिवास , रामासरे , रामसागर , व नैमिष ने इसे जोतकर अपने खेतों में मिला लिया था । जिससे अन्य किसानों को अपने खेतों तक जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था । जिससे किसान सत्यप्रकाश ने कई अन्य ग्रामीणों के साथ इस चक मार्ग को कब्जा मुक्त कराने हेतु तहसील समांधान दिवस , थाना दिवस व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया था । जिलाधिकारी के आदेश पर थाना अध्यक्ष मछरेहटा व नायब तहसीलदार मछरेहटा ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बंद चक मार्ग की नाप कराकर निशान देही कराते हुए ट्रैक्टर से जुतवाकर कर कब्जा मुक्त कर दिया था । तथा दुबारा कब्जा न करने की हिदायत दी थी । परंतु दबंग कब्जदारों ने प्रशानिक निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए मात्र चार दिनों के अंतराल में ही इस मुख्य चक मार्ग को फिर से जोत कर अपने खेतों में मिला लिया है । जिससे अन्य किसानों का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है । इस लिए यहां के ग्रामीणों ने एक बार फिर जिला प्रशासन व प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए दबंग कब्जेदारों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा चकमार्ग को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की हैं ।