
जनपद सीतापुर के तहसील महमूदाबाद विकासखंड रामपुर मथुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टिकटा में सरकारी राशन की दुकान का उदघाटन सेउता विधायक ज्ञान तिवारी ने किया ग्राम प्रधान पुत्तन दीक्षित ने बताया की सरकारी राशन की दुकान जो ग्राम पंचायत के कोटेदार होते थे उनके घर पर ही जाना पड़ता था राशन लेने कार्ड धारकों को पर अब जनता के लिए जनपद सीतापुर में पहला स्थान कार्य किया गया है एक स्थान निर्धारित कर दिया गया अब जनता को समस्या नहीं होगी न राशन की चोरी होगी विकास कार्यों में अहम भूमिका निभाने में जनता का भरपूर सहयोग दो बार की प्रधान में पहले पत्नी थी प्रधान अब खुद चला रहे प्रधानी ग्राम पंचायत को बेहतर ग्राम पंचायत बनाना है सीतापुर जिले में पहला स्थान होगा ग्राम पंचायत टिकटा का आज से अब राशन दुकान पर मिलेगा जनता ने ग्राम पंचायत का मुखिया बनाया है तो उनके लिए भी कुछ करके दिखाना है हर पात्र व्यक्ति को मिले सरकार की योजना चाहे आवास हो चाहे पेंशन हो राशन हो आदि योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य करूंगा विधायक ने प्रशंसा की इस कार्यकर्म में विकास खण्ड अधिकारी संदीप कुमार , कृष्ण कुमार सिंह पूर्ति निरीक्षक रामपुर मथुरा ,ग्राम पंचायत अधिकारी विनोद यादव, जेई कमलेश मौर्य ,आदि सैकड़ों की संखया में ग्राम की जनता उपस्थित रही।