
नैमिष टुडे-अनुज कुमार जैन।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के सिरौली चौराहे पर राहगीर व दुकानदार कागज , पन्नी जलाकर ठंड से राहत पाने को मजबूर , वहीं पर ठंड से ठिठुरते दुकानदारों व राहगीरों से बात की गई तो शिवा नाग , नौमी लाल , सौरभ , नितिन , विकास , सलमान , संदीप आदि लोगों ने बताया कि आए दिन अब ठंड बढ़ने लगी है। ठंड से बचने के लिए चौराहे पर इधर उधर पड़ी पन्नी व कागज को इकठ्ठा कर के जलाकर ठंड से निजात पा रहे है। उक्त सभी दुकानदार व कई अन्य राहगीरों ने मीडिया के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों से सिरौली चौराहे पर सदरावां मार्ग तिराहे पर अलाव जलवाए जाने की मांग की जा रही है। और यदि सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा अलाव जलवा दिया जाए , तो सिरौली चौराहे पर दुकानदारों समेत राहगीरों को ठंड में अलाव से काफी ज्यादा राहत मिलने लगेगी। और वहीं पर मौजूद लोगों ने यह भी बताया कि सिरौली चौराहे पर आर्याव्रत ग्रामीण बैंक , पुलिस सहायता केंद्र भी स्थित है जहां पर अलाव जलाए जाने की भी जरूरत है।