
विष्णु सिकरवार
आगरा। रविवार को खेरागढ़ सरस्वती विद्या मंदिर में सवन्वय सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि रूप में सीकरी जिला प्रचारक जितेंद्र जी का मार्गदर्शन रहा। जितेंद्र जी ने बताया 22 तारीख को होने वाले श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में प्रत्येक घर तक गृह संपर्क अभियान के तहत अक्षत और पत्रक वितरण किए जाएंगे। 22 जनवरी को पुणे दीपावली के रूप में मनाएंगे। यह दीपावली 14 वर्षों वाली नहीं यह 500 वर्षों बाद हिंदू समाज का सपना सफल हो रहा है। जो दीपावली पूरे विश्व में अलग ही कहलाएगी जय श्री राम। जिसमें उपस्थित जिला संघचालक होतम सिंह,जिला मंत्री सत्येंद्र भारद्वाज,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संगठन मंत्री रजत जोशी,महंत प्रकाशानंद महाराज,महंत हरिहरानंद महाराज,महेश अग्रवाल,यादपद मनोज,सीताराम,रामकुमार,रिंकू, रवि,विपिन,विजय,ललित,जितेंद्र,अभिषेक,राहुल वर्मा,योगेश, वासुदेव,मनीष,भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।