
सीतापुर / लहरपुर रोड भदभर के घोरसरिया गांव के पास ओवर लोड भरे गन्ने के ट्रक से बिजली का खंभा टूट कर गिर गया है । परन्तु बिजली न होने के कारण एक बहुत बड़ा हादसा होते होते बच गया है । यहां के लोगों की माने तो ट्रक में ओवर लोड काफी गन्ना भरा था । जो गन्ने बिजली के तार में फंस गए जिससे बिजली का खम्भा टूट कर गिर गया । एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई ।