
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर
ब्लाक कसमंडा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदी व ग्राम पंचायत बम्भौरा गांव के पंचायत भवन परिसर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। पीएम आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी ताहीर अली ने बताया कि पहले उसके पास झोपडी थी,अब सरकार ने उन्हें पक्का घर दे दिया है। पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी जयकरन यादव ने बताया कि हमें 6 हजार रुपए सलाना मिलता है इससे मैं खेती का कार्य करता हूं जिला पंचायत सदस्य प्रेम दीप जयसवाल ने कहा कि देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिया है। हमारी पार्टी का संकल्प है कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिले हर गरीब के जीवन स्तर को ऊपर उठाया जा सके, भारत आत्मनिर्भर बनें । तभी भारत विकसित होगा। यात्रा के द्वारा सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिले । उसी के लिये ये भारत विकसित संकल्प यात्रा जनजागरण के तहत गाँव-गाँव जा रही है इस मौके पर
अरविदं पाण्डेय, ऋषि मिश्र, जेई शिवकुमार पटेल, ग्राम पंचायत अधिकारी नीतू वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी नीतू मिश्र, क्षेत्रीय लेखपाल पवन राय, उतम पाल, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर कुमकुम यादव, ऑक्जिलरी नर्सिंग मिडवाइफरी स्नेहलता, लक्ष्मी देवी, प्रधान प्रमोद यादव, प्रधान प्रतिनिधि सीताराम, शिक्षिका वंदना, सहायक अध्यपिका प्रियम्वदा बाजपेई, सहायक अध्यापक लवलेश कुमार वर्मा, जगमोहनी, मीतू बाजपेई, राम मिलन, रूबी देवी, नीरज देवी, पंचायत सहायक रोशनी यादव, श्र्वेता गौतम ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती संतोष कुमारी, सहायिका सावित्री देवी, निधि कनौजिया, गौरव, आशा उर्मिला देवी ,कामिनी, बूथ अध्यक्ष विवेक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।