
विष्णु सिकरवार
आगरा। नर्मदा देवी महिला महाविद्यालय में धूमधाम से स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम सोमवार को सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि विद्यालय के चैयर पर्सन डाॅ. गिरधर शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को टैबलेट/स्मोर्टफोन वितरित किये जा रहे हैं। इसी श्र्रंखला में महाविद्यालय की बी.काॅम. व बी.एड. की 56 छात्राओं को डाॅ. गिरधर शर्मा ने स्मार्टफोन वितरित किये, तथा अपने सम्बोधन में देश में चल रही डिजिटल क्रांति को आगे बढ़ाने व विश्व के नवीनतम ज्ञान को प्राप्त करने के लिये स्मार्टफोन वितरित करना सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम बताया। प्राचार्या डाॅ. निधि सक्सेना ने छात्राओं को स्मार्टफोन का उपयोग नवीनतम शोध व तकनीकी को समझने का आव्हान किया। इस अवसर पर छात्राओं ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का रोचक संचालन विद्यालय की छात्राओं आकांक्षा शर्मा, सपना गुप्ता, नीरू यादव ने किया। कार्यक्रम की सफलता में शिवांजल शर्मा, ओशिन शर्मा, भूदल सिंह एवं विकास गोयल का उल्लेखनीय योगदान रहा।