
विष्णु सिकरवार
आगरा। समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन परिषदीय विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडी मिर्जा खा कंपोजिट के प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडी मिर्जा खां के ग्राम प्रधान गिरीश कुशवाहा द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका अजीता द्वारा किया गया। रसिक मोहन प्रजापति एवं रामसहाय स्पेशल एजुकेटर के द्वारा कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निभाई गई। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को भोजन की व्यवस्था की गई। विजेता दिव्यांग बच्चों को खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार वितरण करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। इस मौके पर पदम रावत ,सीता वर्मा, प्रवण प्रकाश वर्मा एवं लोकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।