
विष्णु सिकरवार
आगरा। क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल ने वोटर चेतना महाअभियान के अन्तर्गत विधानसभा फतेहपुर सीकरी के मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय सीकरी चार हिस्सा के बूथ संख्या 70, 71, 72, 73 व 74 पर उपस्थित रहकर बूथों पर चलाये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान की बी0एल0ओ0 से प्रगति जानी।
18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में प्राथमिकता के साथ अंकित कराने के लिये घर घर सम्पर्क कर आह्वान किया। उक्त बूथों पर नए मतदाताओं को जोड़ा। इस दौरान मंडल संयोजक राहुल घाटी , विल्सन कुशवाह, वीरेंद्र कुशवाह, राकेश कुशवाह, संतोष धनगर सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।